सोमवार, 8 मार्च 2010
गुरुवार, 4 मार्च 2010
राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच द्वारा दिल्ली में होली मिलन समारोह :कवि हरदयाल कुशवाहा
रंग-रंगीली होली होली मिलन समारोह
डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता (विधायक संगम विहार) द्वारा २७ फरवरी 2010, शनिवार को संगम विहार मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा मे प्रतिपक्ष के नेता श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी थे कार्यक्रम की आध्याक्षता बुन्देल श्री डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता (विधायक संगम विहार )ने की दीप-प्रजव्लन रमेश बिधूड़ी , श्री विजय कुमार मल्होत्रा, डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता, Jh eukst HkkVh] Jherh iwue HkkVh के कर कमलो द्वारा किया गया, मंच का संचालन विनोद पांडेय (आध्याक्ष) राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच ने किया समारोह के मीडिया प्रभारी कवि हरदयाल कुशवाहा (राष्ट्रीय संयोजक) बुन्देली साहित्य कला आकादमी और अतुल अग्रवाल बुंदेलखंड फिल्म्स एंड मीडिया रहे
कार्यक्रम के संयोजक होली वर्ल्ड फोनड़ेसन रीवा ,राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच , व्यापार संघठन, बुंदेलखंड फिल्म्स एंड मीडिया, बुन्देली साहित्य कला आकादमी दिल्ली आदी संगठन रहे
कार्यक्रम का आयोजक डाक्टर एस. सी एल .गुप्ता जी के सहयोग से किया किया गया होली की शुभकामनाएं के साथ डाक्टर एस. सी एल .गुप्ता ने कहा कि हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित करते रहेगे ताकि लोगों में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढावा मिल सके रंग-रंगीली होली रंगों के इस त्योहार को लेकर संगम विहार और आस -पास में उत्साह का माहौल था । होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में विभिन्न संगठन दिन रात जुटे रहे संगम विहार के सभी संगठनों द्वारा कार्यक्रम की सफलता की पुरजोर कोशिस की गयी जिससे दिल्ली को संगम विहार और बुंदेलखंड कि ताकत का आभाष हो सके ।
इस समारोह में रंग गुलाल तो उड़ें ही साथ ही साथ हास्य व्यंग और रंगारंग व्रज, बुन्देली, पंजाबी, भोजपुरी के गीत संगीत एवं अन्य कार्यक्रम का लोगो के लुफ्त उठाया
राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच और डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता विगत कई सालो से दिल्ली में कई तरह के कार्यक्रम कराते आ रहा है।
डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता (विधायक संगम विहार) द्वारा २७ फरवरी 2010, शनिवार को संगम विहार मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया ।
समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा मे प्रतिपक्ष के नेता श्री विजय कुमार मल्होत्रा जी थे कार्यक्रम की आध्याक्षता बुन्देल श्री डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता (विधायक संगम विहार )ने की दीप-प्रजव्लन रमेश बिधूड़ी , श्री विजय कुमार मल्होत्रा, डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता, Jh eukst HkkVh] Jherh iwue HkkVh के कर कमलो द्वारा किया गया, मंच का संचालन विनोद पांडेय (आध्याक्ष) राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच ने किया समारोह के मीडिया प्रभारी कवि हरदयाल कुशवाहा (राष्ट्रीय संयोजक) बुन्देली साहित्य कला आकादमी और अतुल अग्रवाल बुंदेलखंड फिल्म्स एंड मीडिया रहे
कार्यक्रम के संयोजक होली वर्ल्ड फोनड़ेसन रीवा ,राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच , व्यापार संघठन, बुंदेलखंड फिल्म्स एंड मीडिया, बुन्देली साहित्य कला आकादमी दिल्ली आदी संगठन रहे
कार्यक्रम का आयोजक डाक्टर एस. सी एल .गुप्ता जी के सहयोग से किया किया गया होली की शुभकामनाएं के साथ डाक्टर एस. सी एल .गुप्ता ने कहा कि हम आगे भी इस तरह के कार्यक्रम का आयोजित करते रहेगे ताकि लोगों में आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढावा मिल सके रंग-रंगीली होली रंगों के इस त्योहार को लेकर संगम विहार और आस -पास में उत्साह का माहौल था । होली मिलन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी में विभिन्न संगठन दिन रात जुटे रहे संगम विहार के सभी संगठनों द्वारा कार्यक्रम की सफलता की पुरजोर कोशिस की गयी जिससे दिल्ली को संगम विहार और बुंदेलखंड कि ताकत का आभाष हो सके ।
इस समारोह में रंग गुलाल तो उड़ें ही साथ ही साथ हास्य व्यंग और रंगारंग व्रज, बुन्देली, पंजाबी, भोजपुरी के गीत संगीत एवं अन्य कार्यक्रम का लोगो के लुफ्त उठाया
राष्ट्रीय बुंदेलखंड जन विकास मंच और डॉ.एस. सी. एल. गुप्ता विगत कई सालो से दिल्ली में कई तरह के कार्यक्रम कराते आ रहा है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)