बुंदेलखंड विकास परिषद दवारा आयोजित
माननिय केन्दीय जल संसाधन, नदी और गंगा मंत्री सुश्री उमा भारती के नेतृत्व में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर रानी लक्ष्मीबाई विकास परिषद द्वारा बुंदेलखंड विकास सम्मलेन और गौरव सम्मान समारोह में आप सभी सादर आमंत्रित है ।
1 जूलई को 5:00 PM बजे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति के तत्वधान में आजाद भवन ITO के पास नई दिल्ली में महारानी लक्ष्मी बाई के गुणों को आत्मसात करने का संकल्प लिया जाएगा और बुंदेलखंड के चहुमुखी विकास के लिए मसौदा तैयार किया जाएगा जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, अनवार जे. हलीम समजसेवी रघु ठाकुर,राजशेखर व्यास उप महानिदेशक-दूरदर्शन,डॉ पी.के. अग्रवाल पूर्व आई.ए.एस,अनिल बरेजा सोलर एनर्जी एक्सपर्ट,जय किशन दास अध्यक्ष यमुना रक्षक दल,अनिल कुमार त्रिपाठी प्रिंसिपल बलवन्तराय मेहता विद्या भवन आदि।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर २०१४ के लिए वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई गौरव सम्मान के लिए आध्यात्म के क्षेत्र में आचार्य प्रवर स्वामी ए.एस. विज्ञानाचार्य जी महाराज,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सौमित्र रावत वरिष्ठ सर्जन,डॉ विनोद निखरा,डॉ राकेश त्रिपाठी,कर्नल डॉ विपिन चतुर्वेदी,डॉ भरत सिंह शिक्षा के क्षेत्र में रीता जैन,प्रोफ. किशन कुमार,साहित्य के क्षेत्र में विवेक मिश्रा,विवेक गौतम एवं कमांडोर विजय शंकर बबेल जी का सम्मान किया जाएगा ।
संचालक मंडल में श्री प्रदीप जैन,आदिश कुमार जैन,राजेन्द्र पस्तोर,विनय खरे,विराग गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,गोविन्द प्रसाद अरजरिया आदि मौजूद होंगे ।
https://twitter.com/Hardyal_Kushwah
संयोजक बुंदेली साहित्य कला अकादमी के अध्यक्ष हरदयाल कुशवाहा होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कु. रिछारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष (बुंदेलखंड विकास परिषद ) करेंगे ।
माननिय केन्दीय जल संसाधन, नदी और गंगा मंत्री सुश्री उमा भारती के नेतृत्व में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर रानी लक्ष्मीबाई विकास परिषद द्वारा बुंदेलखंड विकास सम्मलेन और गौरव सम्मान समारोह में आप सभी सादर आमंत्रित है ।
1 जूलई को 5:00 PM बजे वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति के तत्वधान में आजाद भवन ITO के पास नई दिल्ली में महारानी लक्ष्मी बाई के गुणों को आत्मसात करने का संकल्प लिया जाएगा और बुंदेलखंड के चहुमुखी विकास के लिए मसौदा तैयार किया जाएगा जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, अनवार जे. हलीम समजसेवी रघु ठाकुर,राजशेखर व्यास उप महानिदेशक-दूरदर्शन,डॉ पी.के. अग्रवाल पूर्व आई.ए.एस,अनिल बरेजा सोलर एनर्जी एक्सपर्ट,जय किशन दास अध्यक्ष यमुना रक्षक दल,अनिल कुमार त्रिपाठी प्रिंसिपल बलवन्तराय मेहता विद्या भवन आदि।
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर २०१४ के लिए वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई गौरव सम्मान के लिए आध्यात्म के क्षेत्र में आचार्य प्रवर स्वामी ए.एस. विज्ञानाचार्य जी महाराज,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सौमित्र रावत वरिष्ठ सर्जन,डॉ विनोद निखरा,डॉ राकेश त्रिपाठी,कर्नल डॉ विपिन चतुर्वेदी,डॉ भरत सिंह शिक्षा के क्षेत्र में रीता जैन,प्रोफ. किशन कुमार,साहित्य के क्षेत्र में विवेक मिश्रा,विवेक गौतम एवं कमांडोर विजय शंकर बबेल जी का सम्मान किया जाएगा ।
संचालक मंडल में श्री प्रदीप जैन,आदिश कुमार जैन,राजेन्द्र पस्तोर,विनय खरे,विराग गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,गोविन्द प्रसाद अरजरिया आदि मौजूद होंगे ।
https://twitter.com/Hardyal_Kushwah
संयोजक बुंदेली साहित्य कला अकादमी के अध्यक्ष हरदयाल कुशवाहा होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कु. रिछारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष (बुंदेलखंड विकास परिषद ) करेंगे ।