बुन्देलखंड का हर निवासी बुन्देला है


बुन्देलखंड में महाराजा छत्रसाल की शासन सत्ता इस प्रकार थी :–


इस जमना उत नर्मदा,इस चम्बल उत टौंस ।

छत्रसाल सौं लरन की,रही न काहू हौंस ।।







बुधवार, 14 जनवरी 2015

बुंदेलखण्ड क्षेत्र में जलियांवाला बाग नाम से प्रसिद्ध है ग्राम सिंहपुर स्थित चरण पादुका







            चरण पादुका में अमर षहीदों को दी गयी श्रद्धांजली



छतरपुर/14 जनवरी/बुंदेलखण्ड क्षेत्र के जलियांवाला बाग नाम से प्रसिद्ध ग्राम सिंहपुर स्थित चरण पादुका स्थल पर अमर षहीदों को श्रद्धांजली देने के उद्देष्य से समारोह का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी चरण पादुका स्थल पर उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं प्रषासनिक अधिकारियों ने अमर षहीदों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की। समारोह का आयोजन चंदला विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री आर डी प्रजापति के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर मंचासीन अतिथियों ने श्रद्धांजली समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुये अमर षहीद चरण पादुका स्थल का और अधिक विकास करने पर जोर दिया।


             उल्लेखनीय है कि चरण पादुका स्थल पर अमृतसर के जलियांवाला बाग जैसी घटना 14 जनवरी 1931 को घटित हुयी थी। एक सभा चल रही थी, तभी अंग्रेजी हुकूमत के सैनिकों ने सभा पर गोलीबारी कर दी थी। जिसमें कई लोग षहीद हो गये थे। इन्हीं अमर षहीदों की याद में प्रतिवर्ष श्रद्धांजली समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

चरण पादुका स्थल पर लगे हुये एक बोर्ड में षहीद हुये देषभक्तों के नाम लिखे गये हैं। जिनमें अमर षहीद श्री सेठ सुंदर लाल गुप्ता, गिलोंहा, श्री धरम दास मातों, खिरवा, श्री राम लाल, गोमा, श्री चिंतामणि, पिपट, श्री रघुराज सिंह, कटिया, श्री करण सिंह, श्री हलकाई अहीर, श्री हल्के कुर्मी, श्रीमती रामकुंवर, श्री गणेषा चमार, लौंड़ी सहित अन्य नाम लिखे गये हैं। इनके अतिरिक्त कई अमर षहीदों के नाम अज्ञात हैं। षहीद स्मारक चरण पादुका का षिलान्यास भारत के तत्कालीन रक्षा मंत्री श्री बाबू जगजीवन राम के कर कमलों द्वारा 8 अप्रैल 1978 को किया गया था। इसके पष्चात षहीद स्मारक चरण पादुका का अनावरण म0प्र0 के तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह के द्वारा 14 जनवरी 1984 को सम्पन्न हुआ था।

               कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फेडरेषन के अध्यक्ष श्री राम कृपाल चैरसिया, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के अध्यक्ष श्री कमल अग्रवाल, षहीद स्मारक समिति चरण पादुका के संयोजक श्री प्रभात तिवारी, प्रषासनिक अधिकारी एवं पत्रकारगण सहित अन्य लोग मौजूद थे।     




 चरण पादुका में षहीदों को श्रध्दासुमन-समारोह में ष्षामिल नही हुए प्रताप सिंह नन्हे राजा

               नौगाॅव के स्वतंत्रता संग्राम सैनानी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया गया सम्मान समारोह

              -------------------------------------------------

               नौगाॅव (छतरपुर ) छतरपुर जिला प्रषासन व्दारा एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संघ व्दारा नौगाॅव जनपद पंचायत क्षेत्र के चरणपादुका षहीद स्मारण स्थल पर आयोजित समारोह में जिला के बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रताप सिंह नन्हे राजा  को आमंत्रित नही किया गया । इस बात से दुःखी होकर उनका स्वास्थ्य खराब चल रहा था जिसकी जानकारी नौगाॅव नगर के पत्रकारों को लगने पर गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब नगर अध्यक्ष राजेष षिवहरे ने अपने साथिओ संपादक श्री इकवाल मामू एवं  श्री नन्हे राजा (ब्लाक अध्यक्ष ) कमलेष जाटव, कौषलकिषोर रिछारिया, नीरज सुल्लेेरे, खेमचन्द्र मुन्ना, राघवेन्द्र मिश्रा, के साथ उनके बंगले पर पहुॅच कर उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा उनके विचारों को सुना । इस अवसर पर पत्रकारों ने उनका फुल मालाओं से स्वागत व सम्मान कर उनके अंदर ख्ुाषियों की ऊर्जा भर दी जिससे वह गद गद प्रषन्न हुए तथा सभी को आषीर्वाद दिया । उनके परिवार के लोगों ने पत्रकारों को आभार प्रदर्षन किया ।

              अपनी उम्र के 96 बर्ष पूरे कर चुके   पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रताप सिंह नन्हे राजा ने अपने जीवन के अनेक स्मरण पत्रकारों के समक्ष सुनाते हुए कहा कि मुझे उपचार के लिए भी सरकार से सुविधाये नही मिल रही है तथा प्रषासनिक अधिकारी आज तक मेरे घर मुझसे मिलने नही आये । उन्होने बर्तमान नेताओं पर कटाछ करते हुए कहा कि नौगाॅव के विकास में मैने अपना जीवन समर्पित किया लेकिन आज मुझे स्थानीय नगर निकाय के प्रषासनिक नेता एवं अधिकारी भूल गये है । बर्तमान सत्ताधारी नेताओ की चाटुकारिता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का कागजो तक ही सम्मान सीमित है ।

             पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रताप सिंह नन्हे राजा के छोटे पुत्र श्री पदम प्रताप सिंह ने बर्तमान सरकार व्दारा पिता जी के साथ उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जीवित व्यक्ति के लिए सरकार कुछ नही कर रही है । किसी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की मृत्यु पर सरकारी अमला एवं सहायता राषि देने का क्या अर्थ होता है ।


मंगलवार, 22 जुलाई 2014

बुन्देलखण्ड क्षेत्र में उद्योग धधों का टोटा,आय का प्रमुख स्रोत खनिज सम्पदा इमारती पत्थर है

पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण जनता की मांग नहीं बल्कि उनकी जिद है
 | JHANSI | ORCHCHA | BANDA | Chitrakoot | MAHOBA | HAMIRPUR | LALITPUR |
| JALAUN | PANNA | KHAJURAHO | TIKAMGARH | SAGAR | DAMOH |



पिछले कुछ समय से जब से मैं बुन्देलखण्ड को अच्छी तरह से जानने लगी हूँ ! तो मुझे ऐसा लगता है कि जो अभी तक प्रथक बुन्देलखण्ड की मांग थी अब वो बुन्देलखण्ड वासियों की जिद बन गई है !
बुन्देलखण्ड भूमि देश की आजादी के 64 वर्षों के बाद भी विकास की किरणों से वंचित है ! आज भी यह क्षेत्र भुखमरी, गरीबी, कर्ज, अशिक्षा, बेकारी और अज्ञानता के अभाव में भारत के सबसे अधिक पिछड़े क्षेत्रों में से एक है ! बुन्देलखण्ड को दो भागों में बांट कर रखा गया है: 1) मध्य प्रदेश 2) उत्तर प्रदेश !
5 करोड़ की लगभग आबादी वाला यह बुन्देलखण्ड क्षेत्र , दो लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेत्रफल और 70,000किलोमीटर में फैला लम्बा-चौड़ा क्षेत्र , केवल एक ही राज्य के रूप में होना चाहिये !
बुन्देलखण्ड की जनता ही इस क्षेत्र की समस्त परिस्थितियो को निकट से जानती है ! जब तक वो खुद इस मुहिम में विपरीत परिस्थितियो के खिलाब आवाज नहीं उठाएगी तब तक उनकी विकट परिस्थितियो में विकास की रोशनी नहीं आ सकती ! उपरोक्त राज्यों में विकासमयी वातावरण को देखकर बुन्देखण्ड की आम जनता के द्वारा यह अनुभव करना स्वाभाविक है कि भारत जैसे महान देश के सबसे बड़े दो प्रदेशों के बीच लम्बे अरसे से कठिनाइयों से जूझते आ रहे इस क्षेत्र के पिछड़ेपन को दूर करने के लिये एक पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का बनना ही एक मात्र हल है !
1857 की क्रान्ति की अनुगूँज में जिस वीरांगना का नाम प्रमुखता से लिया जाता है, वह झांसी में क्रान्ति का नेतृत्व करने वाली रानी लक्ष्मीबाई हैं ! बुन्देलखण्ड रानीलक्ष्मी बाई की शौर्यगाथा उनके अदम्य साहस व फौलादी संकल्प से पहचानी जाती है ! लेकिन पिछले समय से प्रथक बुन्देलखण्ड की मांग में महिलाओं की भूमिका कम रही है ! उस रिक्त स्थान को पूरा करने के लिए  2008 में हवन संस्था के संस्थापक साधू सुनील मैसी द्वारा प्रथक बुन्देलखण्ड हेतु राज्य निर्माण में महिलाओं की भागीदारी बढाने के लिए वीरांगना बुन्देल खण्ड रेजीमेंट का निर्माण किया गया था ! जो आज भी सक्रिय रूप से महिलाओं में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के प्रति जागरूकता लाने का काम कर रहा है ! यदि बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण होता है तो प्रथक बुन्देलखण्ड की अलख जगाने वाले संघर्षशील संगठनों के लिए स्वर्गीय शंकर लाल मल्होत्रा का रुतवा प्रथक बुन्देलखण्ड की मांग के लिए संघर्षशील संगठनों के बीच बुन्देलखण्ड राज्य पिता से कम नहीं होगा !
देख जाये तो बुन्देलखण्ड पृथक राज्य के विकास के लिये जिन आवश्यक संसाधनों की जरूरत है वो इस क्षेत्र में भरपूर मात्रा में उपलब्ध हैं जैसे– कि चूना, यूरेनियम, ग्रेनाइट , गोरा पत्थर, तांबा, हीरा , जिप्सम आदि खनिज सम्पदा ! विधुत उत्पादन के लिये नदी जल  शक्ति की अनन्त सम्भावनाएं इस क्षेत्र में हैं वन संपदा और लकड़ी,टिम्बर का उधोग भी अनन्त भण्डार के रूप में प्रबल हैं ! जो कि अब तक उनका उपभोग मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश की सरकारें कर रही हैं !
देखा जाए तो आजादी के पूर्व से ही पृथक राज्य निर्माण के लिये यहां की जनता की मांग रही है ! इस क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से इसकी मांग भी समय-समय पर की जाती रही है ! परन्तु देश के नेताओं ने इसे कभी जरूरी नहीं समझा ! यहां के लोग मजदूर बनकर देश के अन्य प्रदेशों में जगह-जगह दर-दर की ठोकरें खा रहे है जब कि यहीं पर समस्त सम्भावनाएं होते हुये भी केन्द्र व राज्य सरकारों ने कोई भी लघु उधोग और रोजगार के कोई साधन आदि विकसित नहीं किये ! देश की चंदेरी नाम से पहचाने जाने वाले वस्त्र शिल्प सर्वश्रेष्ठ साड़ियो को पूरी दुनिया में जाना जाता है ! लेकिन इसके प्रोत्साहन के लिये आज तक कोइ सुनिश्चित योजना नही बनाई  गयी ! हलांकि1955 में गठित 3 सदस्यीय राज्य पुनर्गठन आयोग के अध्यक्ष सुविख्यात विचारक श्री पणिक्कर की रिपोर्ट   ( कि यह क्षेत्र  हृदये स्थल, ”बुन्देलखण्ड राज्य” के रूप में जिन्दा रह पायेगा ) के सार्वजनिक होने पर बुन्देलखण्ड राज्य बनाने  के वायदे खूब किये गये परन्तु कोइ निष्कर्ष नहीं निकला ! उल्टे  तब से अब तक हमारी दिल्ली की सरकार यहां की जनता की मांग को अनदेखा करती रही है !  दिल्ली की सरकार को यहाँ की जनता की विकट परिस्थितियां दिखाई नहीं देती ! दिल्ली सरकार आँख बंद करके बैठी हुई है ! अंतत: अब हाल ये है कि पृथक प्रदेश व प्रशासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के लिये आज भी बुन्देलखण्ड वासी तरस रहे हैं !
दिल्ली सरकार को ये सोचना चाहिए ! कि बुन्देलखण्ड के लोगों को अपनी क्षेत्रीय भाषा (बोली) स्थानीय सांस्कृतिक पहचान और अपनी ऊंची परम्पराओं व सम्मान के सहारे अपना विकास करने की छूट क्यों नहीं दी जा रही है ! क्यों नहीं उनेह एक अलग राज्य बना कर दिया जा रहा है ! स्थितियो के स्पष्टीकरण के साथ कई बातें साफ तौर पर दिखाई दे रही हैं !
इन स्थितियो से सभी परिचित होते हुये भी दिल्ली सरकार कानों में ऊँगली डाल कर क्यों बैठी है ! इस पहलू को देखते हुये प्रथम रूप से बुन्देलखण्ड प्रदेश को मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से अलग करके पृथक राज्य बनाने की मांग कोई स्थानीय राजनीति या संकीर्ण विचारधारा से ग्रसित नहीं है ! ये मांग जनता की भलाई और बुन्देलखण्ड के विकास को देखते हुये ठोस व यथार्थ तर्कों पर आधारित होने के साथ-साथ राष्ट्रहित में है ! यह सोचना बुन्देलखण्ड की जनता , केन्द्र सरकार और राज्य सरकार का कर्तव्य है ! वर्तमान में बुन्देलखंड क्षेत्र की स्तिथि बहुत ही गंभीर है ! यह क्षेत्र पर्याप्त आर्थिक संसाधनों से परिपूर्ण है किन्तु फिर भी यह अत्यंत पिछड़ा है  ! इसका मुख्य कारण है राजनीतिक उदासीनता ! न तो केंद्र सरकार और न ही राज्य सरकारें इस क्षेत्र के विकास के लिए गंभीर हैं ! किसी ने भी इस क्षेत्र के व्यापक विकास की चर्चा तक करना पसंद नहीं किया है ! यह इस क्षेत्र का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि यदि कोई आवाज पुरजोर ढंग से उठी भी है तो उसे किसी न किसी रूप में दबा दिया गया है, यह कुत्सित प्रयास भले ही सरकारी स्तर पर हुआ हो अथवा संगठनों की आपसी कलह से ! यदि हम निरपेक्ष रूप से विचार करें तो हमें साफ तौर पर दिखाई देता है कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र के साथ हमेशा से भेदभाव वाली स्थिति ही रही है ! कुछ पिछले समय की ही बात ले लीजिए जनपद जालौन में एक मेडीकल कॉलेज बन कर तैयार हुआ किन्तु वह भी दो राजनैतिक दलों की आपसी रंजिश का शिकार होकर सिर्फ और सिर्फ इमारत बन कर अपनी मासूमियत पर रो रहा है ! ये तो सिर्फ एक ही उदाहरण है ! ऐसे एक नहीं कई उदाहरण है जिनको देखकर आसानी से कहा जा सकता है कि केन्द्र सरकार द्वारा बुन्देलखण्ड के प्रति किस प्रकार का सौतेला व्यवहार और पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाया जाता रहा है ! अब यहां की जनता इस बात को अच्छी तरह समझने लगी है ! मध्य प्रदेश सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार और  केन्द्र सरकार द्वारा यहां की जनता को मूर्ख बनाया जा रहा है ! इसलिये बुन्देलखण्ड राज्य बनाने के लिये उनका गुस्सा भड़कना स्वाभाविक  है ! और ऐसा नहीं है कि उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सरकारें इससे अंजान हैं ! इस संघर्ष के लिये इससे पहले भी बहुत प्रयास किये जाते रहे हैं किसी न किसी कारणवश धीमे और खत्म होते हुये भले लगते हों परन्तु बुन्देलखण्ड राज्य के एकीकरण व प्रदेश बनने के मार्ग को बुन्देलखण्ड की  जनता पुन: आन्दोलन कर मजबूत बना लेगी ! इस क्षेत्र के लोग जानते हैं कि केवल पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण ही बुन्देलखण्ड को विकास दिला सकता है !
मेरा मानना ये है कि जब तक राज्य का निर्माण नहीं हो रहा है ! तब तक सरकार से इस क्षेत्र का आधारभूत ढांचा मजबूत किये जाने हेतु आन्दोलन चलाया जाये ! इस क्षेत्र में विश्वविद्यालय, मेडीकल-इंजीनियरिंग कॉलेज, पावर प्लांट, सड़क, पानी आदि की व्यवस्था सरकारी प्रयासों से करवाने हेतु आन्दोलनों की गति तीव्र की जाये ताकि राज्य का निर्माण होने के बाद एकाएक इन सबके निर्माण हेतु नवनिर्मित राज्य के कोष पर बोझ न पड़े ! बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हेतु संकल्पित लोगों को इससे सावधान रहने की आवश्यकता है साथ ही आवश्यकता है इस क्षेत्र की जनता को बुन्देलखण्ड राज्य बनने के बाद के लाभों को समझाने की  स्पष्ट रूप से समझना होगा कि बिना इस क्षेत्र की जनता के जागरूक हुए, आन्दोलन में सशक्तता से शामिल हुए बिना बुन्देलखण्ड का निर्माण सम्भव ही नहीं है !
देखा जाये तो इस पूरे विवरण में महिलाओं का आगे आना बहुत ही आवश्यक है ! हमारे भारत देश में वीरांगनाओं की कमी नहीं है ! क्रान्ति की ज्वाला सिर्फ पुरुषों को ही नहीं आकृष्ट करती बल्कि वीरांगनाओं को भी उसी आवेग से आकृष्ट करती है ! भारत में सदैव से नारी को श्रद्धा की देवी माना गया है ! पर यही नारी जरूरत पड़ने पर चंडी बनने से परहेज नहीं करती ! वीरांगनाओं के बिना प्रथक बुन्देलखण्ड की मांग की कभी पूरी नहीं हो सकती है !

प्रस्तावित बुन्देलखण्ड राज्य की तस्वीर
—————————————————
(१)उत्तर-प्रदेश के समिमलित जिले  -
हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, जालौन, बांदा, चित्रकूट
(२) मध्य प्रदेश के समिमलित जिले      -
छतरपुर, टीकमगढ़, पन्ना, दमोह, सागर, दतिया।
मध्य प्रदेश के आंशिक जिले :——       -
सतना-चित्रकूट विधान सभा क्षेत्र, भिण्ड-लहार विधान सभा क्षेत्र , गुना-चन्देरी विधान सभा क्षेत्र, शिवपुरी-पिछोर विधान सभा क्षेत्र, नरसिंहपुर की गाडरवारा तहसील, शिओपुर, अशोक नगर बिदिशा सांची व गंज बासौदा,जबलपुर की कटनी तहसील, ग्वालियर
क्षेत्रफल  -      2 लाख वर्ग किलोमीटर लगभग।
राजधानी        -      झांसी
विधान सभाएं    -      56 विधान सभा क्षेत्र (संभावित)
लोक सभाएं     -      11 लोक सभा क्षेत्र (संथावित)
जन संख्या      -      5 करोड़ लगभग
पर्यटक स्थल    -      खजुराहो, कालिंजर, गढ़कुण्डार, महोबा, झांसी, चरखारी, पांडवफाल, पन्ना आदि !
तीर्थ स्थल      -      चित्रकूट, मैहर, पीताम्बरा पीठ, दतिया, वालाजी उनाव, ओरछा, देवगढ़, द्रोणागिरि,नैनागिरि, व्यास पीठ कालपी, सोनागिरि।
नदियां -      यमुना , चम्बल, वेतवा,  सिन्ध, धसान, काली, केन आदि !
खनिज सम्पदा   -      ग्रेनाइट, संग मरमर, यूरेनियम, हीरा, सोना, गौरा पत्थर, कोयला, अभ्रक आदि !
वन सम्पदा     -      शीशम, सागौन , चन्दन, महुआ, आम, आदि !
राजस्व आय –(संभावित आंकड़े)   -      लगभग 16 हजार करोड़ रूपये वार्षिक !
खर्च –(संभावित आंकड़े) -      लगभग 1500 करोड़ रूपये वार्षिक !
शेष राशि (संभावित आंकड़े)      -
लगभग 14500 करोड़ रूपये वार्षिक। (गैर बुन्देलखण्ड क्षेत्र को हर वर्ष चला जाता है)
 

ललितपुर ब्यूरो :उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड की हालत वैसे ही दयनीय है। इस क्षेत्र में उद्योग धधों का टोटा है। यहाँ की प्रमुख आय का स्रोत खनिज सम्पदा ही है। बुन्देलखण्ड के अति पिछड़ा जिला ललितपुर है। यहाँ पर इमारती पत्थर बहुतायत में निकलता है, जिससे छोटे ठेकेदारों व मजदूरों की आजीविका भी चलती है। हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा पत्थरों की छोटी खदानों पर भी माइनिंग प्लान लागू कर दिया गया है, जिससे इस क्षेत्र के विकास को अवरूद्ध होने का हवाला देते हुये सोमवार को पत्थर उद्योग व्यापारी संघ ने प्रदेश शासन के भू-तत्व एवं खनिज विभाग के प्रमुख सचिव को एक ज्ञापन जिलाधिकारी ओ.पी. वर्मा के द्वारा भेजा है।




ज्ञापन में बताया कि सैकड़ों वर्षो से जनपद में छोटे-छोटे खनिज पट्टे किये जा रहे है। माइनिंग क्षेत्र के मद्देनजर यहा 2, 3 या फिर अधिकतम 5 से 10 एकड़ तक के सीमित पट्टों से इमारती पत्थर (सेण्ड स्टोन), खण्डा, बोल्डर आदि निकला जाता है एवं इन क्षेत्रों की सफाई कराते हुये मशीनों के बजाय कारीगरों से पत्थरों की कटाई करायी जाती है, जिससे उनको भी रोजगार के साधन मुहैया है। प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे छोटे पट्टों पर भी माइनिंग प्लान को सख्ती से लागू करने व एनओसी (स्वच्छता प्रमाण-पत्र) लेने को भी बाध्य किया जा रहा है, जो कि पाँच हेक्टेयर के ऊपर बड़ी खदानों में ली जाती है। बताया कि इस प्रकार के आदेश लागू होने से बालू, रेता, बोल्डर आदि के पट्टे बंद कर दिये गये है। इससे ठेकेदारों व मजदूरों को अकारण ही परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।



 पत्थर व्यापारियों ने सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय-समय पर नदी तल से निकाले जाने वाले मिनरल पर पर्यावरण की एनओसी आदेश निर्गत करता रहा है, लेकिन इन आदेशों को इमारती पत्थर से भी जोड़ा जा रहा है, जबकि इमारती पत्थर का नदी से कोई सरोकार नहीं है। व्यापारियों ने प्रदेश सरकार को रेता, बालू व नदी तलों की उपजों को अलग रखते हुये नई नीति बनाये जाने की माँग की है। उन्होंने 5 हेक्टेयर की अनिवार्यता समाप्त कर पूर्व क्षेत्रों को ही दोबारा नवीनीकरण व नवीन पट्टे आवंटन करने के आदेश पारित करने की माँग की। पत्र में पत्थर परिवहन में प्रपत्र 11 को लेकर समस्याओं को भी व्यापारियों ने उठाया। पत्थर व्यापारियों ने प्रमुख सचिव से इन तमाम समस्याओं के शीघ्र निस्तारण की माँग की है। ज्ञापन पर अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, संजीव कुमार सुड़ेले, उत्तम सिंह चौहान, राजेश मिश्रा, अशोक कपूर, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा, लक्ष्मी देवी, अशोक सिंघई, सुदामा मिश्रा, अखिलेश कुमार, देवेन्द्र कुमार, श्याम सुंदर कटारे, हरीश खन्ना, परशुराम शर्मा, मुकेश शर्मा, संजीव कुमार, राजबहादुर सिंह, सतगुरू प्रसाद, अवध बिहारी, दिनेश कुमार, अवध बिहारी, उमेश कुमार, आदित्य नारायण बबेले, उमाकान्त शर्मा, बलन कुमार, अजय पटैरिया, रमेश चन्द्र, भगवत नारायण श्रोती आदि मौजूद रहे।

सोमवार, 14 जुलाई 2014

भारत में 80 फीसदी ईसाइ धर्मगुरु ( पादरी ) बच्चों का यौनशोषण करते हैं। और दुनिया भर के 4,14,000 पादरियों में से करीब 8,000




वेटिकन सिटी कैथोलिक चर्च के करीब दो फीसदी पादरी पीडोफाइल हैं। यानी वे बच्चों का यौनशोषण करते हैं। कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप फ्रांसिस ने खुद इस बात को माना है।
इटली के अखबार ला रिपब्लिका को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि बच्चों का यौनशोषण "कोढ़' की तरह है। यह चर्च को संक्रमित कर रहा है। पोप का कहना है कि दो फीसदी का अनुमान उन्हें उनके सलाहकारों से मिला है। दो फीसदी का मतलब दुनिया भर के 4,14,000 पादरियों में से करीब 8,000 पादरियों से होगा। इनमें पादरी, बिशप, कार्डिनल हैं।

बीते साल पोप फ्रांसिस ने बच्चों के यौनशोषण को लेकर वेटिकन के कानूनों को सख्त किया था। इस माह की शुरुआत में उन पीड़ितों से माफी मांगी, जिनका पादरियों ने यौनशोषण किया है। 

रविवार, 6 जुलाई 2014

उमा वाणी




नई दिल्ली : गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने की योजना को जन आंदोलन का रूप देने की पहल करते हुए सरकार सोमवार यानी सात जुलाई को ‘गंगा मंथन’ कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस कार्यक्रम में  पर्यावरणविद, वैज्ञानिक, धर्मगुरु, साधुसंत, सांसद एवं जन प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।
राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन प्राधिकार (एनजीआरबीए) कार्यक्रम का हिस्सा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तहत इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जल संसाधन एवं गंगा पुनर्जीवन मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए ‘गंगा मंथन’ कार्यक्रम नई दिल्ली में सात जुलाई को आयोजित किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री उमा भारती का भी कहना है कि गंगा को अवरिल एवं निर्मल बनाने का विषय ऐसा है जो बिना जन आंदोलन के पूरा ही नहीं हो सकता। मंत्रालय ने पूरे देश के पर्यावरणविदों, जल संसाधन के क्षेत्र में काम करने वाले लोगों, साधु संतो, वैज्ञानिकों के समूहों एवं अन्य शिक्षाविदों को ‘गंगा मंथन’ कार्यक्रम में एकत्र करने का निश्चय किया है और यह सत्र सात जुलाई को आयोजित किया जा रहा है। गंगा मंथन में विभिन्न पक्षों से गंगा एवं अन्य नदियों की साफ सफाई और इसके तट पर बसे क्षेत्रों के विकास पर सुझाव मांगे जाएंगे। इसमें पर्यावरण एवं विकास के बीच सामंजस्य स्थापित करने पर भी चर्चा होगी।
सचिवों के समूह के सुझावों, मंत्रियों के निष्कर्षों, जानकारों के सुझावों के आधार पर अविरल गंगा, निर्मल गंगा को जन आंदोलन का रूप दिया जायेगा। इस प्रयास में नदियों के तटों के सांसदों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाएगा। जल संसाधन मंत्रालय गंगा, यमुना एवं अन्य नदियों को निर्मल बनाने के संबंध में एक वेबसाइट तैयार कर रहा है जिस पर दुनिया के विशेषज्ञों से राय देने का आग्रह किया जाएगा। वेबसाइट के बारे में पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि अभी इस पर काम प्रारंभिक अवस्था में है।
गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए सचिवों के समूह को विभिन्न आयामों पर अध्ययन की जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट पेश करना है। इस विषय पर कुछ समय पहले जल संसाधन विकास, परिवहन एवं जहाजरानी, पर्यटन और वन एवं पर्यावरण मंत्रियों की बैठक में हुई विस्तृत चर्चा में यह निर्णय किया गया था। उमा ने कहा था कि ‘गंगा हमारी प्राथमिकता है जिसे हम आदर्श के रूप में पेश करना चाहते हैं। इस बारे में तय मापदंड अन्य नदियों पर भी लागू होंगे।’ सचिवों के समूह की रिपोर्ट के आधार पर कैबिनेट नोट तैयार किया जाएगा।
गंगा निर्मलीकरण योजना के तहत वाराणसी से हुबली तक अंतरदेशी जल मार्ग बनाया जाएगा जिसके लिए 45 मीटर तक तलहटी से गाद की सफाई की जायेगी। इसके साथ ही गंगा के तट पर तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए लाइट एंड साउड कार्यक्रम तथा इन स्थानों पर संग्रहालय स्थापित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि इस पहल के तहत मानव संसाधन विकास मंत्रालय गंगा एवं अन्य नदियों की स्वच्छता के बारे में अध्ययन के लिए शोध संस्थान भी स्थापित करेगा। इसके अलावा बराजों को सुदृढ़ बनाने का काम भी किया जाएगा। कानपुर, इलाहाबाद में प्रदूषित पानी गंगा में छोड़े जाने की बजाए इन्हें उद्योगों को फिर से इस्तेमाल के लिए दिया जाएगा। इसके तहत योजनाबद्ध तरीके से न केवल गंगा की सफाई होगी बल्कि इसके तटों को विकास, तीर्थाटन और आर्थिक विकास के केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ( एजेंसी इनपुट के साथ)



मथुरा : केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा सफाई मंत्री उमा भारती ने कहा है कि यमुना को शुद्ध किए बिना गंगा सफाई का अभियान सफल नहीं हो सकता। इसलिए भले ही इस अभियान को गंगा मिशन का नाम दिया गया लेकिन यमुना को भी इस अभियान में शामिल किया जाएगा।
वृन्दावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन करने आईं केन्द्रीय मंत्री ने कल कहा कि यमुना, गंगा की बड़ी बहन समान हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने दोनों नदियों की सफाई की योजना बनाई है। इस अभियान को वैसे तो मिशन गंगा नाम दिया है लेकिन साथ में यमुना पर भी काम होगा। दोनों नदियों की सफाई से ही देश खुशहाल होगा।
उमा ने वृन्दावन में यमुना किनारे स्थित संत विजय कौशल महाराज के आश्रम में संवाददाताओं से कहा कि गंगा-यमुना शुद्धिकरण को लेकर सात जुलाई को दिल्ली में गंगा मंथन सम्मेलन बुलाया गया है।
इसमें पर्यावरणप्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, नदी-जल परियोजना विशेषज्ञ, कानूनविद्, एवं सभी संबंधित मंत्रालयों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मंथन में जो सुझाव आएगा उस पर परियोजना बनाकर कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश की जीवनदायिनी नदियों को स्वच्छ करना हर देशवासी का धर्म है। इसलिए सरकार की इस मुहिम में आम आदमी को भी अपना अमूल्य सहयोग देना चाहिए क्योंकि समाज के सहयोग के बिना कोई भी सरकार इस प्रकार के अभियान में सफल नहीं हो सकती।

 Sorce:भाषा

शनिवार, 5 जुलाई 2014

केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के कर कमलों से दिल्ली में हरदयाल कुशवाहा और बुन्देली साहित्य कला आकादमी हुए सम्मानित

2014.07.01 
केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के कर कमलों से दिल्ली में हरदयाल  कुशवाहा और बुन्देली साहित्य कला आकादमी  हुए सम्मानित









 
दिल्ली बुंदेलखण्ड विकास परिषद् द्वारा  दिल्ली में गत दिवस सभागार आजाद भवन , आई टी ओ, नई दिल्ली में विशाल बुन्देलखण्ड विकास सम्मेलन और वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति का आयोजन किया गया 

 बुंदेलखण्ड विकास परिषद् दिल्ली -एवं भारतीय सांस्कृातिक संबंध परिषद् भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित बुन्देलखण्ड विकास सम्मेलन , सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत बुन्देलखण्ड के चिकित्सक, साहित्यकार,  कवि,  पत्रकार, समाजसेवी, शिक्षाविद विभूतिओं का सम्मान किया गया। इसमें  बुन्देली साहित्य कला आकादमी और आकादमी के अध्यक्ष हरदयाल  कुशवाहा  को बुन्देलखण्ड के संगठात्मक विकास के लिए  महारानी लक्ष्मीबाई वीरांगना सम्मान  हजारों जन समूदाय के बीच दिल्ली में सम्मान किया गया जिसमें एक शील्ड एवं शाल से सम्मान हुआ।
इस सम्मान समारोह में आर्चाय प्रवर  स्वामी ए.एस. विज्ञानार्चाय को आधात्म के क्षेत्र में , डा.सोमित्र रावत सर्जन, डा. विनोद रावत बरिष्ठ चिकित्सक,हड्डी रोग विषेषज्ञ, कर्नल डा. विपिन चतुर्वेदी, डा. भरत सिंह  को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षाविद्, श्री विवक मिश्रा कहानीकार,  श्री विवके गौतम कवि साहित्यकार,  साहित्य और कोमोडोर श्री विजय शंकर ववेले  रक्षा के  क्षेत्र में सम्मानित किया गया ।  
बुन्देली साहित्य कला आकादमी  को दिल्ली में
 बुन्देलखण्ड के संगठात्मक विकास के लिए
 हरदयाल  कुशवाहा  को सम्मानित  किया गया 

इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री उमा भारती केन्द्रीय जय संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री, सान्निध श्री प्रदीप जैन (आदित्य) पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री, ड्र. एस.सी. एल. गुप्ता पूर्व विधायक शशी सोम विधायक उत्तरप्रदेश के अतिरिक्त श्री जय किशन दास  राष्ट्रीय अध्यक्ष यमुना रक्षक दल ,श्री राजशेखर व्यास, उप महानिर्देशक दूरदर्शन, डा0 पी.के. अग्रवाल पूर्व आई.ए.एस. श्री अनिल बरेजा सोलर ऊर्जा एक्स्पर्ट ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक रिछारिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन,महामंत्री श्री अवधेश,विराग गुप्ता


 कार्यक्रम के संयोजक  आदिश जैन और श्री हरदयाल कुशवाहा, सहयोगी श्री गोविन्द प्रसाद अरजरिया, विनय खरे, विनोद पण्डे,प्रदीप जैन विवेक सिंह संतोष गंगेले आदि  मंच पर उपस्थित रहे 
मंच सञ्चालन कवि पंडित सुरेश नीरव राष्ट्रीय अध्यक्ष (सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति) ने किया 

मंगलवार, 1 जुलाई 2014

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर २०१४ के लिए वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई गौरव सम्मान








 
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर २०१४ के लिए वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई गौरव सम्मान के लिए आध्यात्म के क्षेत्र में आचार्य प्रवर स्वामी ए.एस. विज्ञानाचार्य जी महाराज,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सौमित्र रावत वरिष्ठ सर्जन,डॉ विनोद निखरा,डॉ राकेश त्रिपाठी,कर्नल डॉ विपिन चतुर्वेदी,डॉ भरत सिंह शिक्षा के क्षेत्र में रीता जैन,प्रोफ. किशन कुमार,साहित्य के क्षेत्र में विवेक मिश्रा,विवेक गौतम एवं कमांडोर विजय शंकर बबेल जी का सम्मान किया ।
संचालक मंडल में श्री प्रदीप जैन,आदिश कुमार जैन,राजेन्द्र पस्तोर,विनय खरे,विराग गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,गोविन्द प्रसाद अरजरिया आदि ne किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कु. रिछारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष (बुंदेलखंड विकास परिषद ) ।
संयोजक बुंदेली साहित्य कला अकादमी के अध्यक्ष हरदयाल कुशवाहा




सोमवार, 30 जून 2014

रानी लक्ष्मीबाई विकास परिषद द्वारा बुंदेलखंड विकास सम्मलेन और गौरव सम्मान समारोह

 बुंदेलखंड विकास परिषद दवारा  आयोजित  
माननिय केन्दीय जल संसाधन, नदी और  गंगा  मंत्री सुश्री उमा भारती  के नेतृत्व  में वीरांगना  महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति  पर रानी लक्ष्मीबाई विकास परिषद द्वारा  बुंदेलखंड विकास सम्मलेन और गौरव सम्मान समारोह  में आप सभी सादर आमंत्रित है । 
1 जूलई को 5:00 PM बजे वीरांगना  महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति  के तत्वधान में आजाद भवन  ITO के पास नई  दिल्ली में महारानी लक्ष्मी बाई के गुणों को आत्मसात करने का संकल्प लिया जाएगा और    बुंदेलखंड के चहुमुखी  विकास के लिए मसौदा तैयार किया जाएगा  जिसमे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन, अनवार जे. हलीम समजसेवी रघु  ठाकुर,राजशेखर व्यास उप महानिदेशक-दूरदर्शन,डॉ पी.के. अग्रवाल पूर्व  आई.ए.एस,अनिल बरेजा सोलर एनर्जी  एक्सपर्ट,जय किशन दास अध्यक्ष यमुना रक्षक  दल,अनिल कुमार त्रिपाठी  प्रिंसिपल बलवन्तराय मेहता विद्या भवन आदि। 




वीरांगना  महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति  पर २०१४ के लिए वीरांगना  महारानी  लक्ष्मी बाई  गौरव सम्मान के लिए आध्यात्म के क्षेत्र में आचार्य प्रवर स्वामी ए.एस. विज्ञानाचार्य जी महाराज,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सौमित्र  रावत वरिष्ठ सर्जन,डॉ विनोद निखरा,डॉ  राकेश त्रिपाठी,कर्नल डॉ विपिन चतुर्वेदी,डॉ भरत सिंह  शिक्षा के क्षेत्र में रीता जैन,प्रोफ. किशन कुमार,साहित्य के क्षेत्र में  विवेक मिश्रा,विवेक गौतम एवं कमांडोर विजय शंकर बबेल जी  का सम्मान किया जाएगा । 
संचालक मंडल में श्री प्रदीप जैन,आदिश कुमार जैन,राजेन्द्र पस्तोर,विनय खरे,विराग गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,गोविन्द प्रसाद अरजरिया आदि मौजूद होंगे ।  


https://twitter.com/Hardyal_Kushwah


संयोजक बुंदेली साहित्य कला अकादमी के अध्यक्ष हरदयाल कुशवाहा होंगे ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कु. रिछारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष (बुंदेलखंड विकास परिषद ) करेंगे । 

Cont. कवि हरदयाल कुशवाहा +91 9911197344,9990807740