वेटिकन सिटी कैथोलिक चर्च के करीब दो फीसदी पादरी पीडोफाइल
हैं। यानी वे बच्चों का यौनशोषण करते हैं। कैथोलिक ईसाइयों के धर्मगुरु पोप
फ्रांसिस ने खुद इस बात को माना है।
इटली के अखबार ला रिपब्लिका को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि
बच्चों का यौनशोषण "कोढ़' की तरह है। यह चर्च को संक्रमित कर रहा है। पोप
का कहना है कि दो फीसदी का अनुमान उन्हें उनके सलाहकारों से मिला है। दो
फीसदी का मतलब दुनिया भर के 4,14,000 पादरियों में से करीब 8,000 पादरियों
से होगा। इनमें पादरी, बिशप, कार्डिनल हैं।
बीते साल पोप फ्रांसिस ने बच्चों के यौनशोषण को लेकर वेटिकन के
कानूनों को सख्त किया था। इस माह की शुरुआत में उन पीड़ितों से माफी मांगी,
जिनका पादरियों ने यौनशोषण किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें