2014.07.01
केन्द्रीय मंत्री सुश्री उमा भारती के कर कमलों से दिल्ली में हरदयाल कुशवाहा और बुन्देली साहित्य कला आकादमी हुए सम्मानित
दिल्ली ।
बुंदेलखण्ड विकास परिषद् द्वारा दिल्ली में गत दिवस सभागार आजाद भवन , आई टी ओ, नई दिल्ली में विशाल बुन्देलखण्ड विकास सम्मेलन और वीरांगना
महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति का आयोजन किया गया
बुंदेलखण्ड विकास परिषद् दिल्ली
-एवं भारतीय सांस्कृातिक संबंध परिषद् भारत सरकार द्वारा संयुक्त रूप से
आयोजित बुन्देलखण्ड विकास सम्मेलन , सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक
कार्यक्रम के तहत बुन्देलखण्ड के चिकित्सक, साहित्यकार, कवि, पत्रकार,
समाजसेवी, शिक्षाविद विभूतिओं का सम्मान किया गया। इसमें बुन्देली साहित्य कला आकादमी और आकादमी के अध्यक्ष हरदयाल कुशवाहा को बुन्देलखण्ड के संगठात्मक विकास के लिए
महारानी लक्ष्मीबाई वीरांगना सम्मान हजारों जन समूदाय के बीच
दिल्ली में सम्मान किया गया जिसमें एक शील्ड एवं शाल से सम्मान हुआ।
इस सम्मान समारोह में आर्चाय प्रवर स्वामी ए.एस.
विज्ञानार्चाय को आधात्म के क्षेत्र में , डा.सोमित्र रावत सर्जन, डा. विनोद रावत बरिष्ठ
चिकित्सक,हड्डी रोग विषेषज्ञ, कर्नल डा. विपिन चतुर्वेदी, डा. भरत सिंह
को चिकित्सा के क्षेत्र में शिक्षाविद्, श्री विवक मिश्रा कहानीकार, श्री विवके गौतम कवि साहित्यकार, साहित्य और
कोमोडोर श्री विजय शंकर ववेले रक्षा के क्षेत्र में सम्मानित किया गया ।
बुन्देली साहित्य कला आकादमी को दिल्ली में
बुन्देलखण्ड के संगठात्मक विकास के लिए
हरदयाल कुशवाहा को सम्मानित किया गया
इस सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि सुश्री
उमा भारती केन्द्रीय जय संसाधन, नदी विकास और गंगा सफाई मंत्री, सान्निध
श्री प्रदीप जैन (आदित्य) पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री, ड्र. एस.सी. एल. गुप्ता पूर्व विधायक शशी सोम विधायक उत्तरप्रदेश के अतिरिक्त श्री जय किशन दास राष्ट्रीय अध्यक्ष यमुना रक्षक दल ,श्री
राजशेखर व्यास, उप महानिर्देशक दूरदर्शन, डा0 पी.के. अग्रवाल पूर्व
आई.ए.एस. श्री अनिल बरेजा सोलर ऊर्जा एक्स्पर्ट ,राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री
अशोक रिछारिया, कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रदीप जैन,महामंत्री श्री अवधेश,विराग गुप्ता
कार्यक्रम के
संयोजक आदिश जैन और श्री हरदयाल कुशवाहा, सहयोगी श्री गोविन्द प्रसाद अरजरिया, विनय खरे, विनोद पण्डे,प्रदीप जैन विवेक सिंह संतोष गंगेले आदि मंच पर
उपस्थित रहे
मंच सञ्चालन कवि पंडित सुरेश नीरव राष्ट्रीय अध्यक्ष (सर्वभाषा संस्कृति समन्वय समिति) ने किया
http://ajmernama.com/national/116655/
जवाब देंहटाएं