बुन्देलखंड का हर निवासी बुन्देला है


बुन्देलखंड में महाराजा छत्रसाल की शासन सत्ता इस प्रकार थी :–


इस जमना उत नर्मदा,इस चम्बल उत टौंस ।

छत्रसाल सौं लरन की,रही न काहू हौंस ।।







मंगलवार, 1 जुलाई 2014

वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर २०१४ के लिए वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई गौरव सम्मान








 
वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई बलिदान स्मृति पर २०१४ के लिए वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई गौरव सम्मान के लिए आध्यात्म के क्षेत्र में आचार्य प्रवर स्वामी ए.एस. विज्ञानाचार्य जी महाराज,चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ सौमित्र रावत वरिष्ठ सर्जन,डॉ विनोद निखरा,डॉ राकेश त्रिपाठी,कर्नल डॉ विपिन चतुर्वेदी,डॉ भरत सिंह शिक्षा के क्षेत्र में रीता जैन,प्रोफ. किशन कुमार,साहित्य के क्षेत्र में विवेक मिश्रा,विवेक गौतम एवं कमांडोर विजय शंकर बबेल जी का सम्मान किया ।
संचालक मंडल में श्री प्रदीप जैन,आदिश कुमार जैन,राजेन्द्र पस्तोर,विनय खरे,विराग गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,गोविन्द प्रसाद अरजरिया आदि ne किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कु. रिछारिया राष्ट्रीय अध्यक्ष (बुंदेलखंड विकास परिषद ) ।
संयोजक बुंदेली साहित्य कला अकादमी के अध्यक्ष हरदयाल कुशवाहा




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें